शिव लिंग व मूर्ति स्थापना के लिये, धूमधाम से निकली शोभायात्रा
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
ग्राम सभा महुअवा शुक्ल के सुंदरपुर टोले पर स्थित शिव मंदिर से सोमवार को शिवलिंग व प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें क्षेत्र के महिला, पुरूष कन्याएं धार्मिक गीत गाते हुए हिस्सा लिया।
शोभायात्रा गांव के सभी टोलों व आसपास के मजरों पर होते हुए काडर माता के स्थान होते हुए जंगल बाकी टुकड़ा नं 14 के दवरी गिर पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंची।जहाँ
पर अयोध्या से आये शास्त्री जी द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार कर शिवलिंग व अन्य मूर्तियों का मिलान कराया गया उसके बाद शोभायात्रा वापस महुअवा शुक्ल के शिव मंदिर पर पहुची जहाँ पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग व सभी देवताओं का स्थापना किया गया। इस उपलक्ष्य में यहां महा शिवरात्रि के दिन विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।
शोभायात्रा में कृष्ण पाल मौर्य, रामकृपाल, प्रधान प्रत्याशी विनोद कुमार कन्नौजिया,बीडीसी प्रत्याशी गणेश प्रजापति, उपेन्द्र कुमार,पवन मौर्य,शिवनरायन मौर्य,रमेश यादव
सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment