MAHARAJGANJ BREAKING NEWS: इस्पायरी दवा को लेकर पनियरा पशु चिकित्सालय पर बवाल
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
पशु अस्पताल पर तैनात एक फार्मासिस्ट द्वारा पशुओं को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का मामला प्रकाश में आया है। इंजेक्शन लगाने से पहले जब पशु मालिक ने टेबल पर रखा दवा का रैपर देखा लिया और इन्फेक्शन लगाने से मना करने लगा। तो आनन फानन में उक्त कर्मी द्वारा दवा से भरी इंजेक्शन व रैपर फेंक दिया गया।
मामला पशु चिकित्साधिकारी अतुल सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने ने कार्यवाही की बात कहीं। ग्राम पंचायत नेवासपोखर के परसहवा टोला निवासी मनौअर सोमवार को अपनी बिमार बकरी को दिखाने पशु चिकित्सालय पनियरा लाये थे। वहीं मौजूद फार्मासिस्ट ने इंजेक्शन लगाने की बात कही। लेकिन जब फार्मासिस्ट सिरीज में दवा भर कर दवा की शीशी टेबल पर रखी तो मनौअर ने देखा की दवा तो दिसंबर 2020 में एक्सपायर हो चुकी है। उन्होंने तत्काल फार्मासिस्ट को दवा लगाने से मना किया तो उक्त कर्मी उन पर ही गुस्सा होकर सिरींज व दवा फेंक दिया। मनौअर ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व भी उक्त कर्मी ने उनकी एक बकरे को इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद वह मर गया।
इस सम्बंध में पशु चिकित्साधिकारी अतुल सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment