शताब्दी सप्ताह समारोह मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक सम्पन्न
राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :
मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में चैरी-चैरा शताब्दी सप्ताह समारोह मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिनांक 04 फरवरी 2021 को चैरी-चैरा शताब्दी सप्ताह के दिन सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल सोनी धापा के मैदान में लगायेगें और उस स्टाल के माध्यम से आम जनता को जागरूक करेगें। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देगें। जनपद में ग्रामीण/शहरी स्तर पर यदि कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं तो उनका सम्मान भी किया जाना है।
इसी क्रम में दिनांक 24 एवं 25 तथा 26 जनवरी 2021 को प्रदेश दिवस भी मनाया जाना है। जिसपर संबंधित विभागों द्वारा अपने विभाग से जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगार कर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देगें।
उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक, जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment