पुरन्दरपुर क्षेत्र में हुई नाबालिका के बलात्कारियों व हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा, घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को पहुचाया सलाखों के पीछे
सुनील कुमार
पुरंदरपुर/फरेन्दा-महराजगंज।
बीते 18-जनवरी को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका की सनसनीखेज बलात्कार सहित हत्या की घटना से अशांति फैल गई थी, इस हैवानियत को लेकर एक तरफ जहां लोगो मे सुरक्षा को लेकर भय एवं आतंक व्याप्त था, तो वही दूसरी तरफ गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह भी आस थी।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुवे महराजगंज के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा तत्परता पूर्वक अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा, क्राइम ब्रांच, थाना पुरन्दरपुर, थाना चौक, थाना फरेन्दा की टीमें गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा गठित टीमो की कार्यवाही की समीक्षा व निर्देश के क्रम में गोपनीय सूत्रो, डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य/जानकारी के आधार पर आज दिनांक 22-01-2021 को घटना में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-
1. वीरु चौहान उर्फ विवेक चौहान पुत्र गिरीश चन्द नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
2. गोविन्द चौहान पुत्र हरिओम नि0 बैरहवा, खालिकगढ़ उम्र 27 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3. सोनू निषाद पुत्र रामसुरेश नि0 बैरहवा, खालिकगढ़ उम्र 21 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
4. पंकज साहनी पुत्र देवीलाल नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 19 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
5. पवन विश्वकर्मा पुत्र रामकृपाल नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 20 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
6. रामनयन राजभर पुत्र छठ्ठू नि0 जिगिनहवा खालिकगढ़ उम्र 26 वर्ष थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
गिरफ्तारी स्थान :- मंगरहिया तिराहा थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज।
घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0- 08/21 धारा 34, 363, 376 डी, 302, 201 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट व 7 सी0एल0ए0 एक्ट।
बरामदगी-
1. एक अदद साईकिल ।
2. एक जोड़ा हवाई चप्पल ।
3. 06 अदद अन्डरवियर सम्बन्धित अभियुक्तगण ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री आशुतोष सिंह थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
2. श्री शशांक शेखर राय स्वाट प्रभारी (मय टीम) जनपद महराजगंज।
3. श्री गिरजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक फरेन्दा (मय टीम) जनपद महराजगंज ।
4. श्री अजीत कुमार थानाध्यक्ष चौक (मय टीम) जनपद महराजगंज ।
5. का0 बी0बी0 राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
6. का0 राजेन्द्र राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
7. का0 मनीष पटेल थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज |
8. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
9. हे0का रामभरोस यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
10. हे0का0 संजय सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
11. हे0का0 धनन्जय सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
12. हे0का0 विद्यासागर सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
13. हे0का0 ओ0पी0 यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
Post a Comment