किसानों के उग्र आंदोलन पर बिफरे मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता, बोले देश की अखंडता व एकता के साथ खुला मजाक बनाया गया है
🚥 देश को शर्मसार कर दिया, किसान आंदोलन की आड़ में अलगाववादी तत्व सक्रिय
🚥 किसान आंदोलन में खालिस्तान के नारे क्यो
🚥क्या किसान सिर्फ पंजाब प्रांत में ही है, पूरे भारत में
🚥किसान बिल से सिर्फ विपक्ष को परेशानी है, किसानों को नही
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
पिछले दिनों हुवे किसानों द्वारा उग्र आंदोलन को लेकर जब प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसान बिल सबके हित मे है, किसान बिल को लेकर एक तबका गंदी राजनीति कर रहा है, जिससे अब पर्दा उठ चुका है।
सूरज गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली की सड़कों पर अमानवीय हरकत बताता है कि यह किसान हित नही बल्कि किसानों की आड़ में देश को ज्वालामुखी में ढकेलने की एक नाकाम कोशिश है। यही नही इन लोगो द्वारा सरकार को बदनाम करने की एक साजिश के तहत दिल्ली काण्ड को अंजाम दिए है।
मंडल उपाध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार ने किसानों को ट्रैक्टर मार्च करने का इजाजत दिया तो क्या जरूरत थी तोड़फोड़ करने की, अन्नदाताओं की आड़ में दिल्ली के लालकिले को लाल क्यो किया गया। यह एक गहरी साजिश है, प्रशासन को दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए।
Post a Comment