बंगलोर कमाने गये युवक का ब्रेन हैमरेज से मौत, पत्नी का रो रो कर हुआ बुरा हाल
एम्बुलेंस से लाश आया घर लाश देखकर पत्नी हुई बेहोश
पनियरा से श्याम चौहान की रिपोर्ट
*पनियरा* पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा कस्बा निवासी विनोद गुप्ता उम्र 35 बर्ष दो माह पूर्व रोजी रोटी के लिए बंगलोर कमाने गया था 27 जनवरी को बंगलोर में दिवाल में पेंट लगा रहा था पेंट का बाल्टी खोल रहा था उसी समय बेहोश होकर जमीन पर गिर गया साथ काम कर रहे साथियों ने अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टर ने ईलाज किया जब होस नहीं आया तो घर लेजाने का सुझाव दिया साथियों के पूछने पर बताया कि दिमाग का नस फट गया है यह ज्यादा देर तक जिन्दा नहीं रह पायेंगे । जैसे ही अस्पताल से बाहर निकाला तुरंत मौत हो गयी । साथियों ने एम्बुलेंस तय करके घर के लिए रवाना किया जो 29 जनवरी को सुबह लास पनियरा पहुंची लाश को देखकर पत्नी रोते रोते बेहोस हो जा रही थी वहीं देखने वालोँ के आंखों से आंसू निकलने लगे सभी लोग यह कह रहे थे कि विनोद बहुत अच्छा लड़का था ।
मृतक विनोद गुप्ता के पांच बच्चे हैं चार लड़की और एक लड़का हैं सभी नावालिग हैं बड़ी लड़ी रंजना 15 बर्ष, निंशा 13 बर्ष, दीस 11 बर्ष, अर्पिता व ओम 9 बर्ष हैं पत्नी शकुन्तला देवी के उपर पहाड़ सा गिर गया यह परिवार अत्यंत गरीब है यहाँ तक कि रहने के लिए मकान नहीं है और न ही खेती करने के लिए जमीन ही है इतना गरीब होने के बाद भी न तो किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस परिवार पर पड़ रहा है और न ही प्रसासन का सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं का कोई लाभ भी इस परिवार को नहीं मिला है।
Post a Comment