चंडीगढ़ से चला अद्भुत साइकिल पहुचा सोनौली, नगर में बना चर्चा का विषय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चंडीगढ़ से चला अद्भुत साइकिल पहुचा सोनौली, नगर में बना चर्चा का विषय

 


सोनौली महराजगंज।

खुद के हाथों मोडिफाइड किये गए साइकिल को लेकर जॉनी नामक युवक चंडीगढ़ से साइकिलिंग कर सोनौली पहुचा तो लोगो का आकर्षण देखने को मिला, लोग भागे भागे इस अद्भुत साइकिल को देखने पहुचने लगे।


बताया जा रहा है कि मोडिफाइड किए गए साइकिल को जॉनी क्रेटिशन साइकिल के नाम से इनको लिम्का बुक रिकॉर्ड में ना दर्ज किया गया है, इतना ही नही इनके नाम को रिकॉर्ड के तौर पर इंडिया बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।


सोनौली पहुचे अद्भुत साइकिल को लेकर जॉनी की मुलाकात सोनौली के मोबाइल कारोबारी शम्भू जायसवाल से जब हुई तो उन्होंने इस कार्य के लिए जॉनी को बधाई दी व जॉनी ने बात चीत में बताया कि वह चंडीगढ़ से सोनौली बॉर्डर पहुचे है और वह नेपाल में भी इस साइकिल को लेकर जाएंगे।


इस मुलाकात में पहुचे प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के मंडल उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा जॉनी जी ने इस अद्भुत साइकिल का निर्माण व चंडीगढ़ से यहां तक कि यात्रा के लिए बधाई के पात्र है ही, वही देश मे होनहार युवाओं की कमी नही है, जो संसाधन के कमी के कारण उनका हुनर दुनिया मे कही खो सा जाता है। सूरज गुप्ता ने कहा कि सरकार के साथ स्थानीय लोगो को ऐसे हुनरमंद लोगो को प्रेरित करने के लिए और अग्रसर होने होगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.