हरहुआ रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में गर्भवती महिला की मौत, कई जख्मी
* देर रात कार ऑटो की जबरजस्त टक्कर में उड़े ऑटो के परखचे
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
शुक्रवार को आधी रात (लगभग 11 बजे) हरहुआ रिंग रोड पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन के निकट तेज़ रफ़्तार में जा रही XUV-300, गाड़ी नंबर UP65 DX0050 गलत दिशा से आ रही ऑटो UP-65 JT4447 से आमने सामने की टक्कर में ऑटो के परखचे उड़ गए।
दुर्घटना में ऑटो सवार डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जा रही गर्भवती महिला की मौत हो गई एव चालक सहित 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं कार सवारों को भी हल्की चोटें आई है. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि एक्सीडेंट के पश्चात कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में जा पहुंची।
Post a Comment