वाराणसी के सिटी स्टेशन के सामने सेल्टर होम के पास अवैध पटरी दुकानदारों व टैंपू चालकों का अतिक्रमण
लोगों के शिक़ायत के बाद भी नगर निगम व संबंधित विभाग नहीं कर रहा कार्यवाही
वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/
वाराणसी के अलाई पुरा सिटी स्टेशन के सामने सेलटर होम के पास टेम्पो व ठेला पटरी दुकान दारों का अवैध अतिक्रमण बदस्तूर जारी है, कई बार मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं लोग, जहां एक तरफ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लाखों-करोड़ों सरकार द्वारा खर्च किए जा रहे हैं । वहीं ठेला पटरी दुकानदार सरकारी कार्यालय शेल्टर होम व रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध कब्जा कर अपनी आजीविका चला रहे हैं, दुकानदारों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाया जा रहा है, नगर निगम के सफाई कर्मियों का कहना है क्या 24 घंटा हम लोग सफाई ही करते रहेंगे, जब तक जनता खुद जागरूक नहीं होगी और जिम्मेदारी नहीं लेगी तब तक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान सफल नहीं हो सकता, जहां देखो दुकानदार ठेला पटरी वाले दुकान लगाकर दो ना पत्ता वहीं पर फेंक देते हैं, जिससे सड़क के आसपास गंदगी होती है, आखिर कब यह हटे गा अवैध कब्जा, ठेला पटरी माफियाओं द्वारा आज सड़क के दोनों किनारे पर ठेला पटरी दुकानदारों का ही अवैध कब्जा है।
अब ऐसे में नगर निगम व पीडब्ल्यूडी भी चुप्पी साधे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि इस समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस समस्याओं से निजात दिलाया जाय।
Post a Comment