फरेंदा पूर्व विधायक विनोद त्रिपाठी ने गोरखपुर से गोंडा व नौतनवां के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग रेल मंत्री से ज्ञापन से की है
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
पूर्व विधायक फरेंदा विनोद मणि त्रिपाठी व पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ राम नारायण चौरसिया ने रेल मंत्री भारत सरकार ने दिल्ली को ज्ञापन सौंपकर गोरखपुर से गोंडा नौतनवां से गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की, उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना के लाख का उनके कारण 26 मार्च 2020 से गोरखपुर नौतनवां एवं गोरखपुर गोंडा वाया बढ़नी के रास्ते समस्त पैसेंजर एवं मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन रहा तथा करुणा संकटकाल कम होने पर 2 माह से एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों चलाया गया, उन्होंने पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की है इसकी सूचना जरिए पंजीकृत डाक माननीय सांसद रवि किशन गोरखपुर, सांसद जगदंबिका पाल सिद्धार्थ नगर, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा, सांसद पंकज चौधरी महाराजगंज को प्रेषित कर पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर से गोंडा नौतनवां से गोरखपुर चलाने की मांग की है।
Post a Comment