वरिष्ठ पत्रकार व प्रधानाचार्य की मां की मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर
पनियरा ब्यूरो...श्याम चौहान
पनियरा मन्नान खां विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्वर्गीय मन्नान खां की पत्नी व प्रधानाचार्य/राष्ट्रीय सहारा अखबार के वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम खां की 65 वर्षीय मां साजिदा बेगम की शुक्रवार की सुबह गोरखपुर एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसकी खबर लगते ही समस्त क्षेत्रीय पत्रकारों , शुभ चिंतकों व नात रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गयी । मृत साजिदा बेगम दो दिनों से विमार चल रही थीं जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था । जिन्होंने अपने पीछे पांच पुत्र व चार पुत्रियों से भरा परिवार छोड़ गई ।जिनको बाद नमाज असर (चार बजे शाम)पनियरा स्थिति कब्रिस्तान मे नमाज़े जनाजा.के बाद सुपुर्दगेखाक कर दिया गया। इस मौके पर शोकाकुल परिवार को ढांढसपत्रकार बधाने विनोद निषाद, नसीरुद्दीन शेख, अर्जुन मौर्य, असहद अली, अखंड अग्रहरी, अख्तर हुसैन, राम अशीष यादव, मुंनीब चौहान, श्रवण गुप्ता,जितेन्द्र निषाद,रमेश यादव, संदीप श्रीवास्तव, रमेश गौतम ,श्याम चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्ति ब्लॉक प्रमुख पति राजेश जायसवाल ,समशुलहोदा खान ,विनोद सिंह बडवार, सहित सैकड़ों की संख्या मे मृतक के घर पहुचे।
Post a Comment