केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 95बटालियन, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट तक की गई स्वक्षता व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान आज भी पूर्ण समर्पण भाव के साथ जारी रहा।
आज दशाश्वमेध घाट से राजेंद्र प्रसाद घाट मान मंदिर घाट त्रिपुरा भैरवी घाट मीर घाट ललिता घाट जलासेन घाट तक कुल 7 घाटों पर स्वच्छता की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया।
आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस
थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गंगा जी की स्वच्छता के लिए 95 बटालियन सीआरपीएफ के साथ और कई संगठन और समाजसेवी भी इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन कुछ लोगो की लापरवाही की वजह से गंगा की स्वच्छता में बाधा पहुंचती है और लोग अपने मनमानी कार्यों से बाज नही आते है। गंगा जी की स्वच्छता के लिए आम जनमानस की सहभागिता भी आवश्यक है इसके लिए सभी लोगो को इन घाटों को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाना होगा तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है। इस अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ने सभी से पवित्र गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की और मौजूद लोगों को गंगा स्वछता की शपथ दिलाई ।
इस अभियान में सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामसकल यादव ,प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक नगर निगम) , नगर निगम सफाई कर्मचारी , समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका,श्री आनंद सिंह आदि उपस्थित थे।
Post a Comment