विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैनिहा में सेम ईंट से सामुदायिक शौचालय बनवाने का आरोप
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर में सरकार की विकास परक योजनाओं पर भ्रष्टाचारियों का हथौड़ा भारी पड़ रहा है। जिसका नतीजा है कि ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों में धड़ल्ले से मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसका एक नमूना लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बकैनियहां का है। जहां ग्रामीणों ने सेम ईंट व निम्न दर्जे का सामग्री से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये जाने का शिकायतकर्ता प्रद्युम्न गिरि ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत पर मानक की धज्जियां उडाकर निर्माण
कराये जाने का आरोप लगाया है।
सरकार की ओर से गांवों में विकास कार्य को लेकर जारी मानक व गाइड के अनुसार किसी भी कार्य के लिए प्रथम श्रेणी के ईंट का उपयोग होना होता है। लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बकैनियहां में सरकार का मानक नहीं बल्कि मातहतों का मानक चल रहा है। लिहाजा पूरा सामुदायिक शौचालय की चिनाई प्रथम श्रेणी के ईट के बजाय सेम ईट व निम्न दर्जे के सामग्री से कराया जा रहा है। वहीं मामला अधिकारियों की नजर में न पड़ने पाए इसके लिए मातहतों द्वारा आनन-फानन में निर्माण चल रहा है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि नियमानुसार कार्य हो रहा है। जबकि खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय ने बताया कि जांच कराकर कार्रयवाई की जाएगी।
Post a Comment