बलात्कारियों को फांसी दो नारेबाजी के साथ निकला कैंडल मार्च
संदीप सरोज की रिपोर्ट
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना के करहा बाजार में देर शाम हाथरस में मनीषा गैंगरेप के खिलाफ घुटमा गेट पर कैंडल जलाकर नारे बाजी किया गया एवं दो मिनट का मौन रखकर मनीषा के आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई, सपा के युवा नेता अमर सरोज ने कहा कि ,,मनीषा हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है,, अगर ऐसे ही गैंगरेप होता रहा तो हर पिता के लिए एक सोचनीय विषय हो जाएगा क्योंकि ऐसी घिनौनी घटना की मनीषा की जीभ काट दी गई, उसके रीढ़ की हड्डी मारकर तोड़ दी गई और चार लोगों ने उसके साथ गलत काम किया यह बहुत ही शर्मनाक है ,शासन से अनुरोध है कि सभी दरिंदो को फांसी की सजा सुनाई दी जाय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि (करहा) श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने समाज मे ऐसे कुकर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय क्योंकि एक बेटी --बेटी भी होती है, बहु भी होती है मां भी होती है, बहन भी होती है सभी की अलग अलग मर्यादा है ,समाजसेवी श्री अमजद हाशमी ने कहा कि यह कानून का लचीलापन है, प्रशासन की लापरवाही है कि मनीषा के शरीर को मरने के बाद भी उसके घरवालों को नहीं दिया और उसका दाहसंस्कार कर दिया, युवा नेता अभिषेक यादव उर्फ राजा ने कहा कि अगर ऐसे ही दरिंदगी होती रही तो जहां पर न्याय न मिलता हो ऐसी दशा में हर गार्जियन खौफ खाये हुए हैं, पीयूष सरोज ने भी दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही प्रदेश में दरिंदगी होती रही तो हम न्याय मांगने कहां जाएंगे सपा व भीम आर्मी के बैनर तले निकले जुलूस व कैंडल मार्च निकाला गया न व इंकलाब जिंदाबाद के नारे एवं, मनीषा के कातिलों को सजा देने का नारा लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया एवं यह भी कहे कि भारत सरकार ने ही एक नारा दिया था कि ,बेटी बचाओ,, बेटी पढ़ाओ, लेकिन ओमकार भारती ने कहा कि अब तो बेटी छुपाओ का भी नारा लगाना पड़ेगा, इस मौके पर अलंकार भारतीय,राजू गौतम,सहयोग गौतम,सरजू राम,आर्यन यादव,साहिल अहमद,आकिब खान सददाम,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रवि पासी, सुरेन्द्र राम,राम प्रसाद बागी,राहुल कुमार,ज्ञानदीप गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment