विधानसभा नौतनवां क्षेत्र के कोल्हुई कस्बे में कोरोना जांच शिविर का आयोजन,270 लोगों की जांच में 11 पॉजिटिव पाए गए
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन बृजमनगंज सीएचसी की टीम द्वारा किया गया, जिसमें कोल्हुई कस्बे के नगरवासी ,बैंककर्मी तथा व्यपारियों ने जांच कराए। मिली जानकारी के अनुसार 270 लोगों की एंटेजन किट द्वारा जांच की गई जिसमें 11 लोग पॉजिटिव पाए गए। सभी 11 पॉजिटिव लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया वह किसी के संपर्क में न आए ,परिवार के लोगों से भी दूरी बनाकर एक अलग कमरे में रहे साथ ही सनेटाइजर व मास्क हमेशा इस्तेमाल करने को भी बताया गया। उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई के डॉक्टर शुब्रत राय द्वारा दिया गया एवं यह भी बताया गया सभी 11 पॉजिटिव लोगों की लिस्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है।
चिकित्सकों के बताए अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर घर जाकर दवा वितरित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में निरंतर जानकारी लेती रहेगी । इस दौरान डॉक्टर सुब्रत राय, एलटी आशुतोष मिश्र,एलटी वीरेंद्र कुमार,फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र शाही,अजय सिंह आजाद आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।
Post a Comment