लाखों रुपये लूट कर भाग रहे बदमाशों को बहादुर युवक ने पकड़ा
चोरों को दौड़ा कर पकड़ने वाला बहादुर युवक कमरे आलम |
रिजनल प्रभारी गोरखपुर, नसीम खान/
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौक गोरखपुर रोड पर पुलिस पिकेट से महज 10 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति से बैग में ले जा रहे पैसे को दो बाइक सवार बदमाश लेकर भागने लगे वहीं पहले से मौजूद कमरे आलम ग्राम सिरसिया ने दोनों बदमाशों को दौड़ा लिया दोनों बदमाशों को पिपरिया गांव में जा कर दबोच लिया। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के आलू व्यवसाई के वहां श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का निवासी काम करता है सोमवार को वह ट्रक से बिहार गया और वहां आलू बेच कर घुघली आया, वहां से टेम्पू द्वारा परतावल आया,परतावल महराजगंज रोड से गोरखपुर रोड की तरफ जैसे ही HDFC एटीएम के पास पहुँचा कि दो बाइक सवार उसका बैग छीन लेकर भागने लगे वहां पहले से मौजूद कमरे आलम ने उन दोनों बदमाशों को दौड़ा लिया और पिपरिया गांव में जा के दबोच कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।
इस संबंध इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने कहा कि दो संदिग्धों को पकड़ा गया है जांच की जारी है।
Post a Comment