सब्जी और दाल के मूल्यों को नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें अफसर --- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सब्जी और दाल के मूल्यों को नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें अफसर --- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 


रिजनल प्रभारी गोरखपुर, नसीम खान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए बिजली की व्यवस्था सुचारु बनाएं,

उत्तर प्रदेश में 17 अक्टूबर  नवरात्र का पर्व शुरू होने जा रहा है। और उसके बाद तो त्योहारों की लाइन लगी है। कोरोना संक्रमण के करीब सात माह बाद उत्तर प्रदेश की जनता को मुसकुराने का मौका मिलेगा। इसको देखते हुए। मुख्यमंत्री योगी ने अपने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए। बिजली की व्यवस्था सुचारु बनाएं और दाल और सब्जी के मूल्यों को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हों। सोमवार को यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए बिजली की व्यवस्था सुचारु बनाए रखें। उन्होंने कहा है कि दाल और सब्जी के मूल्यों को नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो। स्वच्छता तथा सेनिटाइजेशन के सम्बन्ध में वर्तमान में संचालित किए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रभावी कार्यवाही की जाए। सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन के साथ-साथ एन्टी लार्वा रसायन का छिड़काव किया जाए। उन्होंने अभियान की गहन माॅनिटरिंग किए जाने के निर्देश देते हुए। कहा कि अभियान में की जा रही कार्यवाही जमीनी स्तर पर दिखनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.