कोल्हुई पुलिस ने किया 20 सीसी नेपाली शराब बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई पुलिस ने किया 20 सीसी नेपाली शराब बरामद

 


कोल्हुई पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रयवाई में जुटी

बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गो ग्रामसभा में एक युवक से मंगलवार को पुलिस ने 20 सीसी नेपाली शराब बरामद की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काश्त खैरा टोला डिहवा थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज निवासी हरीशचंद्र सहानी पुत्र बोदई सहानी अवैध नेपाली शराब लेकर कहीं जारहा था कि उसी वक्त सूचना मिलने पर हल्के के सिपाही चंद्रभूषण तिवारी एवं गोबिंद तिवारी ने रंगे हाथ दबोच लिया और मौके से शराब बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बरामदगी में युवक के खिलाफ 234/20 धारा 60/63 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.