महराजगंज़ जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटहिया चौराहे पर विजय चौहान रेलवे टिकट निकालते समय पकड़े गए - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज़ जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटहिया चौराहे पर विजय चौहान रेलवे टिकट निकालते समय पकड़े गए

 


* बिना id के टिकट निकालना कानूनी जुर्म-- प्रभारी निरीक्षक नकहाजंगल रविकुमार

   बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

महराजगंज़ जनपद के थाना पुरंदरपुर के अंतर्गत चौराहे पर आज दोपहर 12:00 बजे नकहा जंगल से रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार अपने हमराहियों के साथ इटहिया चौराहे पर पहुंचे जहा पर रेलवे टिकट बिना आईडी के निकाले जा रहे थे, अधिकारियों के संज्ञान में आते ही इटहिया चौराहे पर विजय चौहान के दुकान पर रेलवे सुरक्षा बल पहुंच कर  दुकान में जांच किया तो 14 टिकट मौजूद  पाए गए , और उनके लैपटॉप में और टिकट पहले से निकाले गए थे जिसमें पता चला कि उनके लैपटॉप में  पनवेल एक्सप्रेस 05065 , 0 25 41 लोक मान्य तिलक 1016   कुशीनगर एक्सप्रेस,  090 90 अहमदाबाद एक्सप्रेस टिकट पाये गये। विजय चौहान के दुकान पर ऐसे ट्रेनों का टिकट निकलता था, आज  रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों के हाथ लग गए । रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.