विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकवा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर ग्रामीणों को सौंपा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोकवा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर ग्रामीणों को सौंपा



मिशाल बना बोकवा सामुदायिक शौचालय -- प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

योगी सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ग्राम पंचायतों को बजट जारी कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने लिए फरमान जारी किया, जिससे ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे गांव के लोगों स्वस्थ रहें। जिसके क्रम में प्रधान के द्वारा गुणवत्ता परक निर्माण कराने के साथ ही रंगाई-पुताई कराकर कलर युक्त सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों को सौंपा जा रहा है,स्वच्छ सामुदायिक शौचालय का नजारा देखें ग्राम पंचायत बोकवा के ग्राम प्रधान मीरा देवी के के द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ व स्वस्थय रहने के लिए सौंपा।

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत बोकवा में सामुदायिक शौचालय निर्माण का  कार्य पुरा हुआ ।प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर कलर फुल पेंटिंग कराकर स्वच्छता के अभियान में पंख लगाकर उड़ान भर दिया गया है । जो देखते ही बन रहा है । प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ के द्वारा बताए गए हैं कि ग्राम पंचायत के महिलाओं व पुरूषों के प्रसाधनों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है ।जिससे गांव के सड़कों की साफ-सफाई बनी रहे । साफ सफाई रहने से गांव के लोग स्वस्थय रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.