BIG-BREAKING-NEWS: MAU..वलिदपुर पुर नगर पालिका में लड़की के साथ दुष्कर्म कर छत से नीचे फेका
आजमगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा की रिपोर्ट
मऊ :- मुहम्मदाबाद गोहना के नगर पंचायत वलिदपुर में कुछ मनचलों ने एक लड़की के साथ उसी के मुहल्ले के शकील पुत्र हाफिज गफ्फार , जुनैद पुत्र शकील का दामाद , मु० ओसामा , मु० जाकिर पुत्र अली व जमाल हासिम पुत्र सुल्तान ने पीड़ित लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किये , फिर लड़की को मारने पीटने लगे , जब पीड़ित ने शोर मचाया तो उसके घर के सदस्य वहाँ पे पहुँचे , तो मनचलों ने उस लड़की को 2 मंजिला मकान के छत के ऊपर से नीचे फेंक दिये , छत से नीचे गिरते ही लड़की अधमरी हो गयी , लड़की की हालत गम्भीर है।
वही पीड़ित परिवार ने एरिया के इंचार्ज SI पे आरोप लगया है , की पीड़ित परिवार को धमकी दीये की ओसामा , जाकिर चेयरमैन के लड़के है , अगर उनके खिलाफ कही कोई प्रार्थना पत्र या बयान दिए तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दूंगा ।जिससे पीड़ित परिवार सहमे हुये है , और उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहे है।
Post a Comment