महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर एन.डी.आर.एफ ने चलाया सफाई अभियान और किया वृक्षारोपण
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के 151 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में 11 एन.डी.आर.एफ वाराणसी ने दशाश्वमेध घाट और बड़ालालपुर केन्द्रांचल आवासीय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान और वृक्षारोपण आयोजित कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की | इसके साथ-साथ यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में तैनात टीमों व क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर में भी एन.डी.आर.एफ टीमों द्वारा आयोजित किया गया |
एन.डी.आर.एफ के अधिकारीयों व अन्य कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा
लेते गंगा के दशाश्वमेध घाट व अन्य घाटों पर सफाई अभियान कर घाटों की सफाई की और स्थानीय लोगों की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया | बड़ालालपुर स्थित केन्द्रांचल आवासीय परिसर में भी एन.डी.आर.एफ के कार्मिकों पौधे रोपित कर इस दिवस को मनाया।
Post a Comment