कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई लोग गंभीर
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा विश्रामपुर में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए, मारपीट होने से गांव में कोहराम मच गया, सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराकर ,घायलों को उपचार हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा विश्रामपुर निवासी जुम्मन और रवि श्रीवास्तव के बीच विगत कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर गांव में कई बार तनावपूर्ण माहौल बन चुका है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव में एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। सूचना पाकर मौके पर बहदुरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर वापस लौट आयी कुछ ही देर बाद एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने अचानक हमला बोल दिया बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया तथा कुछ लोगों को उठाकर थाने पर लाया। इस मामले में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की गई है, जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment