महराजगंज़ जनपद के पुरन्दरपुर थाने में मिशन शक्ति - पिंक शौचालय का उपजिलाधिकारी नौतनवा ने किया शिलान्यास
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी नौतनवां ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत पिंक शौचालय का शिलान्यास किया।
पुरंदरपुर थाना परिसर में शनिवार को दिन में उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने महिलाओं के सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति योजना के तहत पिंक शौचालय का शिलान्यास किया। उपजिलाधिकारी पिंक शौचालय शिलान्यास के दौरान बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत के प्रधान के द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है।जिससे थाना में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को पिंक शौचालय का सुविधा मिल सके। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर सुधीर कुमार पाण्डेय, सचिव संतोष ,रजनिश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि अलीमुद्दीन, कोतवाल पुरंदरपुर शाह मोहम्मद समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।
Post a Comment