‌रूद्रपुर शिवनाथ के स्कूल में बांटा गया यूनिफॉर्म, खिल उठे बच्चो के चेहरे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

‌रूद्रपुर शिवनाथ के स्कूल में बांटा गया यूनिफॉर्म, खिल उठे बच्चो के चेहरे

 


लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट/

लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ के संविलियन विद्यालय में ग्राम प्रधान चन्द्रिका प्रसाद ने कुल 384 बच्चों में निःशुल्क ड्रेस वितरित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए इसके लिए सरकार ने पूरा इन्तेजाम किया है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक राम कृपाल ने अभिभावकों का आभार जताया। कहा कि प्रत्येक छात्र को दो सेट  ड्रेस दिया गया ताकि बच्चे साफ-सुथरा होकर नियमित विद्यालय आएं। इस दौरान डॉ रंजन पाण्डेय ,अध्यापक सुरेश प्रसाद, संगीता चौहान, रंजना देवी आदि लोग मौजूद रहे। ड्रेस वितरण समारोह में प्रधान प्रतिनिधि शमसुद्दीन अन्सारी ने कहा कि एक रंग का ड्रेस समानता का भाव जगाता है। इसका तात्पर्य यही है कि कोई किसी से अलग नहीं है।सभी को एक समान शिक्षा मिले। उन्होंने शिक्षको से बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सक्रिय रहने को कहा। विद्यालय में 384 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। इस मौके पर किशुन देव शर्मा ,डॉ शकील , मो फरीद अन्सारी, अंगद ठाकुर, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.