CM योगी द्वारा शनिवार को बाजार खुलने के आदेश पर व्यापारी समाज में खुशियों का माहौल
मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा व रविशंकर की संयुक्त रिपोर्ट
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा शनिवार के लाक डाउन को समाप्त करने के निर्णय का समाचार सुनते ही व्यापारी समाज गदगद हो गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लगातार प्रदेश सरकार के ऊपर इस शनिवारीय लॉक डाउन को समाप्त करने का मांग कर रहा था । क्योंकि शनिवार को ही मऊ जनपद में साड़ियों की बुकिंग तथा पैकिंग मुख्य रूप से होती है। और इस लॉकडाउन के कारण वह पूर्णतया ठप हो गई थी। आज बड़े हर्ष की बात है कि व्यापार मंडल की मांगों का समादर करते हुए माननीय मुख्यमंत्रीजी ने शनिवारीय लॉक डाउन को समाप्त करने का फैसला सुनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मऊ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को इस सुकृत के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया और व्यापारियोंसे पुनः निवेदन किया कि लॉकडाउन के नियमों का पूर्णरूपेण पालन करते हुए ही अपने व्यवसाय को मूर्त रूप दे ।वे रौजा स्थित शिविर कार्यालय पर उक्त आभार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के अवसर पर सांकेतिक व्यापारी दिवस मनाया जाएगा जिस के क्रम में कोई भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर आनंद गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, हाजी इफ्तेखार, श्याम मद्धेशिया, अजहर कमाल फैजी, हेमराज मद्धेशिया, कन्हैया लाल अरुण जायसवाल हाजी जावेद तरफदार महातम यादवआदि मौजूद रहे।
Post a Comment