शहर कोतवाल राम सिंह सना अवार्ड से सम्मानित
मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ । मदरसा बहरुल उलूम के उप प्रबंधक एवं मऊ रोटी बैंक के संरक्षक हाजी हबीबुल्लाह टांडवी ने शहर कोतवाल राम सिंह को सना अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ताने-बाने के मऊ नगर में कोरोना काल व त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में शहर कोतवाल राम सिंह ने काफी अहम भूमिका का निर्वहन किया है। इसको देखते हुए ही उन्हें सना अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। मदरसा बहरुल उलूम के उप प्रबंधक एवं मऊ रोटी बैंक के संरक्षक हाजी हबीबुल्लाह टांडवी ने कहा कि उन्होंने अभी हाल में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को भी कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सना अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया है। हाजी हबीबुल्लाह टांडवी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जरुरतमंदों के घर राशन पहुंचाने के दौरान शहर कोतवाल द्वारा काफी सराहनीय योगदान व सहयोग मऊ रोटी बैंक को प्रदान किया गया था। मऊ रोटी बैंक के ट्रस्टी अमर नाथ मद्धेशिया ने भी शहर कोतवाल राम सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग बेवजह घर से बाहर न निकले, किसी कार्य से निकलते है तो मास्क जरूर लगाएं। साथ ही साथ दो गज दूरी का ध्यान दें, साफ सफाई का ख्याल रखें। इस अवसर पर मुख्य रुप से खुर्शीद अहमद, अशरफुल हसन, एआर रहमान मदरसा अध्यापक, धनेश शर्मा, आदेश आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment