कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजमंदिर कला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट इलाज के दौरान एक युवक की मौत
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम राजमंदिर कला टोला गोल्हवा में पुरानी रंजिश को लेकर शंकर चौहान और राम प्रताप सिंह के परिवार के बीच सुबह आठ बजे हुए हिंसक मारपीट में जहां दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल गोविंद चौहान पुत्र शंकर चौहान उम्र 25वर्ष की इलाज के दौरान जिला अस्पताल महराजगंज में दिन में एक बजे मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।और मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार और सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्र थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान समेत भारी पुलिसबल ने गांव में डेरा डाल दिया है। और दूसरे पक्ष के राम प्रताप सिंह,विक्की सिंह,बबलू सिंह,नीरज सिंह समेत तमाम लोगों के घरों में दविश दी गई है, लेकिन सारे घरों की महिलाएं पुरुष,बच्चे फरार हैं। थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि पुलिस ने मारपीट के बाद दस बजे ही शंकर चौहान की तहरीर पर राम प्रताप सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 323,325,504,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और अन्य धाराएं बढ़ा दी जायेंगी। पुलिस समुचित कार्रवाई करेगी। किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा।
Post a Comment