ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कराया जाँच - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने कराया जाँच

 


मऊ :- मऊ जनपद के विकास खण्ड बङराव के ताजपुर ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी के यहाँ अपना शिकायत दर्ज कराये थे,  शिकायत दर्ज होने के बाद भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक तकनीकी अधिकारी द्वारा जांच किया गया , उपरोक्त शिकायत कर्ता रामकेवल, मनोज , रामजन्म , नीरज अलगू , ओमप्रकाश , योगेश , सोनू , अनिल व समस्त ग्रामवासियों ने ग्रामप्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी , शिकायत में अनिमयता तरीके से कार्यो को लेकर था आरोप था कि बिना कार्यो को कराये  कार्य पूर्ति दिखा कर कार्यो का भुगतान करा लिया गया है , जिसकी जाँच हेतु आये अधिकारियों ने मीडिया से बात तो नही किये जिससे जाँच संदिग्ध अभी भी पड़ी है, वही ग्राम प्रधान के पुत्र ने बताया कि ग्राम प्रधान की तवियत ख़राब होने की वजह से ग्राम प्रधान से मुलाकात नही हो सकती है परन्तु ग्राम प्रधान के पुत्र ने मीडिया से बात करते हुए बोला कि ग्राम प्रधान के खिलाफ  लगाए गये सारे आरोप  बेबुनियाद  है। जिसको लेकर ग्रामीणों में अभी भी सच्चाई को लेकर प्रसाशन पे निगाहे टिकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.