बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद को तैयार प्रशासन--उप जिला धिकारी नौतनवां
पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट/
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से बहने वाली रोहिन नदी नेपाल राष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में हुए जबरदस्त बरसात से मझार क्षेत्र के ख़ालिकगढ़, सोनराडीह, मठिया इदु, करमटीकर, करीमदादपुर, आराजी सुबाइन, नवाबी घाट, दनदनाहवा, मछरियाहवा, गौहरपुर, रानीपुर, अमहवा सहित आदि गाँवों में चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। गाँव बीसउवा तेनुअहिया गांव में पानी भर आया है।प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों का हर सम्भव मदद मुहैया कराई जा रही है।कहीं किसी भी बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके प्रशासन पूरी तरह कमर कसे हुए है। नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर पल पल की खबर रखते हुए नजर बनाए हुए हैं।इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, एसओ शाह मोहम्मद, राजस्व विभाग की टीम, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।
Post a Comment