वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारीकार्यालय के मुख्य मार्ग जलमग्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के पुलिस लाइन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारीकार्यालय के मुख्य मार्ग जलमग्न


गंदगी का अंबार सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों  व कार्यालय के अंदर, गंदा पानी कई महीनों से लगा हुआ है 

भयंकर दुर्गंध उठ रही है, भयंकर बीमारी का अंदेशा 

 वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/

 वाराणसी के बेसिक शिक्षा कार्यालय के मुख्य मार्ग पर व अगर बगल जल जमाव के कारण लोगों के आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। लोगों का कहना है की जरा सा भी बरसात होती है तो सीवर ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे पूरे सड़क पर पानी भर जाता है और बेसिक शिक्षा कार्यालय में भी सीवर का गंदा पानी अक्सर घुस जाता है , पानी निकलने का कोई खास साधन नहीं है जो भी कचड़े वगैरा होते हैं सभी नाली और सीवर में चले जाते हैं, पानी भरने के बाद  सीवर जाम हो जाता है और पूरे सड़क पर बेसिक शिक्षा कार्यालय के अंदर तक सीवर का पानी भर जाता है, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है , किसी तरह से लोग ईंट रखकर  रास्ते को पार करते हैं यह हालात है वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का, आने जाने वाले लोग कीचड़ व गंदे पानी से नहीं बच पाते , गंदे पानी की वजह से तरह तरह की बीमारियों के फैलने की आशंकाएं बनी हुई हैं। यहां के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि अविलंब इस समस्या से निजात दिलाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.