राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर सोनौली पर स्थित विशुनपुर कुरथिया गेट के पास वाहन की ठोकर से डाकिये की मौत
पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर कुर्थिया गेट के पास मंगलवार को तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो ने एक सायकिल सवार को रौंदते हुए सोनौली की तरफ फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर राम शंकर चौधरी भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। सभी ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक की पहचान भागीरथी प्रसाद (58) निवासीरईताबेल थाना कम्पियरगंज के रूप में हुई है। जो वर्तमान में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा महराज में बतौर पोस्टमैन कार्यरत था।
चौकी प्रभारी रमाशंकर चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान भागीरथी (58) निवासी रईताबेल, थाना कैम्पियरगंज, गोरखपुर के रूप में हुई है। वह आवश्यक कार्य हेतु कोल्हुई की तरफ जा रहे थे। जो हाईवे पर स्थित विशुनपुर कुर्थिया के पास पहुंचे थे। तभी तेज गति से सोनौली की तरफ जा रही बोलेरो ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक काफी दिन पहले लक्ष्मीपुर डाकघर में कार्य कर चुके थे। जो वर्तमान में सेमरा महराज में बतौर डाकिया कार्यरत थे। इंस्पेक्टर शाह मुहम्मद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रयवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment