पशु को कुचल कर भाग रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा
जितेन्द्र निषाद
जिला प्रभारी महराजगंज
महराजगंज
करमौरा के पास तेज रफ्तार सिप्ट डिजायर कार चालक ने खुंटे के नाद पर चारा खा रही पशु को कुचल कर भाग गया। कार चालक शराब के नशे में धूत था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया।मुजुरी पुलिस चौकी की पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कस्बा में गाड़ी को पकड़ लिया।
पुलिसकर्मियों ने कार को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी पर ले गई।चौकी प्रभारी मुजुरी विजय शंकर यादव ने बताया कि चालक और कार को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सिप्ट डिजायर कार चालक शराब के नशे में धूत था।
गांगीबाजार करमौरा के पास अनियंत्रित होकर नांद पर चारा खा रही गाय को कुचल दिया जिससे गाय का एक पैर टूट गया।
Post a Comment