सड़क हादसे में विवाहिता सहित दो की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सड़क हादसे में विवाहिता सहित दो की मौत


 बाइक सवार को कार ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर मौत

 वाराणसी से आर ए खान व जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट

एक ही दिन में दो दो जगहों पर घटी दर्दनाक घटनाएं, दोनों की हुई घटना स्थल पर मौत।
वाराणसी शिवपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर बसही पेट्रोल पम्प के समीप भोजूबीर से  दवा लेकर लौटी 29 वर्षीय रीना चौहान पत्नी धीरेन्द्र चौहान निवासी गुलरा थाना केराकत जनपद जौनपुर अपने वाहन स0 UP 62 AK 3320 से घर जा रही थी पीछे से आ रही तेज रफ्तार से डस्टर वाहन स0 UP 62 AM 8989 ने पीछे से गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक पर बैठी रीना देवी के सर को कुचलते हुए भागने लगा लेकिन मौके पर स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर वाहन को चालक समेत पकड़कर चाँदमारी चौकी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया, और वहीं घायल को निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना गांव वालों को लग गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग नवलपुर बसही पहुंच गये और न्याय की गुहार व चालक की गिरफ्तारी को लेकर दो घण्टे तक चक्का जाम कर दिये, चक्काजाम काफी समयों तक चला बाद में सूचना पर चाँदमारी चौकी प्रभारी चन्द्रदीप मौके पर पहुँचे और सब लोगों को समझाने बुझाने लगे लेकिन चक्काजाम किये लोगों ने मांग किया कि हम लोगों ने चालक समेत वाहन को पुलिस चौकी पर सुपुर्द किये तो चालक को क्यों चौकी से भगाया गया, इस बात से काफी नाखुश लोगों को acm चतुर्थ मौके पर समझा बुझाकर भीड़ को शांत करवाये व चक्काजाम खत्म करवाये वहीं मृतका के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की माँ तारा देवी भी सूचना पर अपने घर सिंहपुर थाना चोलापुर वाराणसी से दर्जनों लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी । जिसका रो रो कर बुरा हाल हो गया,घटना दोपहर लगभग 10 बजे की है वहीं दूसरी तरफ शिवपुर के रेलवे क्रासिंग स्थित चन्द्राग्रीन के सामने तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बोलोरो चालक ने 70वर्षीय बृद्धा चंपा देवी पत्नी करनचन्द्र को रौंद दिया था जिससे उसकी भी मौके पर तुरन्त मौत हो गयी, दोनों अलग अलग घटनाओं में शिवपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.