वाराणसी जिले में 108 एंबुलेंस की 10-12 गाडियां मेंटेनेंस व डीज़ल के अभाव में खड़ी हुईं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी जिले में 108 एंबुलेंस की 10-12 गाडियां मेंटेनेंस व डीज़ल के अभाव में खड़ी हुईं


वाराणसी से आर ए खान रिपोर्ट

वाराणसी जिले में 108 ambulance जो करोना कॉल जैसी परिस्थिति में एक जीरो लेवल पर काम करने वाले कर्मचारी से लेकर सबों के लिए वरदान साबित हो रही 108 एंबुलेंस। वहीं कंपनी और अधिकारियों की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। डीजल और मेंटेनेंस के अभाव में जिले में लगभग 10 से 12 गाड़ियां खड़ी हो चुकी हैं, जिससे मरीज और आम जनमानस को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस महामारीकाल में जहां एम्बुलेंस के समस्त स्टाफ कार्य के प्रति अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचाने और करोना को भगाने के लिए लगे हुए हैं वहीं सरकार व कम्पनी के तरफ से थोड़ा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है न तो डीजल समय से न तो वेतन समय से और न ही एम्बुलेंस सेवा का मेंटिनेंस समय से किया जा रहा है ।  सरकार और कंपनी को एंबुलेंस 108 कर्मियों को कार्य के प्रति ध्यान दे क्योंकि जहां देखा जाए तो अगर ऐसी परिस्थिति अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को बचाने के लिए  एंबुलेंस कर्मी कार्य कर रहे हैं जिसमें हमारे जिले के तीन एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चौकाघाट आयार्वेदिक हॉस्पिटल में चल रहा है, संघ के पदाधिकारियों ने सरकार विरोधी संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि उक्त समस्या से निजात दिलाया जाय।और डीजल ना होने की वजह से एंबुलेंस खड़ी हो जाना, मेंटेनेंस की वजह से गाड़ी खड़ी हो जाना व वेतन समय से न मिलना इन सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाय । उक्त जानकारी यूनियन संघ के लीडर कमलेश जिला अध्यक्ष, सुनील शुक्ला,  उपाध्यक्ष संदीप यादव, संगठन मंत्री कमलेश सिंह,  संजय द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह व  समस्त स्टाफ के द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.