तहसील फरेंदा के गांव कंहरिया खुर्द में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से बचाव के लिए प्रमुख रास्ता सील - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तहसील फरेंदा के गांव कंहरिया खुर्द में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से बचाव के लिए प्रमुख रास्ता सील


तहसील ब्यूरो फरेंदा/महराजगंज

  फरेंदा तहसील के ग्राम कंहरिया खुर्द में कोरोना से संबंधित मरीज मिलने से बुधवार को दिन में प्रमुख रास्ते को सील कर दिया गया । जिससे गांव के अंदर आने जाने का रास्ता बंद रहने के साथ ही गांव के लोगों का बचाव हो सके ।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक , सफ़ाई कर्मी ,प्रधान समेत तमाम लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.