महराजगंज जनपद की कोल्हुई पुलिस ने बरामद किया अवैध कनाडियन मटर
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
कोल्हुई थाना क्षेत्र में कनाडियन मटर की तस्करी जोरों पर चल रही है। ग्रामसभा धरैचा से लावारिश हालात में कोल्हुई पुलिस द्वारा बरामद किया गया अवैध कनाडियन मटर। मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा ग्रामसभा से कोल्हुई पुलिस 3 बोरा लावारिश हालत में कनाडियन मटर बरामद किया। सूत्रों द्वारा बताया गया कि तस्कर कनाडियन मटर लेकर ठिकाने पर पहुंचाने जा रहे थे कि उसी वक्त पुलिस गांव में पहुंच गयी और पुलिस साइरन का आवाज सुन कर तस्कर मटर छोड़ मौके से फरार हो गये। उक्त बरामदगी के दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान के साथ सब इंस्पेक्टर भगवान बक्श सिंह ,कांस्टेबल गिरिजेश यादव ,कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि बरामद की गई अवैध कनाडियन मटर कस्टम अधिनियम के तहत 3/11 अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment