अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज़ जनपद के नौतनवां तहसील के नवागत एस डी एम प्रमोद कुमार ने तस्करों एवम अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए निरंतर छापेमारी अभियान जारी किया है, जिससे तस्करों और अपराधियों में दहशत फैल गई है । इसी क्रम में आपको बताते चलें जनपद महराजगंज के नौतनवा तहसील अंतर्गत थानाक्षेत्र परसा मलिक ग्राम सभा महुलानी में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सुरक्षा एजेंसियों की मिली भगत से नेपाल से भारी पैमाने पर कनाडियन मटर उपरोक्त थानाक्षेत्र के महुलानी ग्राम सभा में लाकर एकत्र किया जा रहा है जिसमें महुलानी ग्राम के कुछ लोग कनाडियन मटर की तस्करी करने में पूरी तरह संलिप्त है और अवैध गोदाम स्थापित करके वहीं से कनाडियन मटर बिना किसी रोक टोक के दिल्ली भेजने का कार्य कर रहे हैं । यह सूचना एस डी एम प्रमोद कुमार को मिलते ही मौके पर छापामारी की। जिसमें 90 बोरी कनाडियन मटर बरामद हुआ है । इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि अवैध कारोबार किसी भी दशा में नहीं होने पाएगा कोई भी पुलिसकर्मी तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी किसी भी प्रकार की तस्करी करते अगर कोई भी मिला तो बख्शा नहीं जाएगा । इस मौके पर परसा मलिक थानाध्यक्ष छोटेलाल मय हमराह मौजूद रहे ।
Post a Comment