रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा पुलिया के पास हुआ दर्दनाक ऐक्सिडेंट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा पुलिया के पास हुआ दर्दनाक ऐक्सिडेंट



ब्लॉक प्रभारी संदीप सरोज

मऊ :- रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा पुलिया के पास दर्दनाक ऐक्सिडेंट हो गया, हुए एक्सीडेंट में एक  बाइक सवार व एक साईकल  सवार आपस में टकरा गए, जिससे बाइक सवार युवक की हालत गंभीर है ,वही  साईकल सवार व्यक्ति को भी सिर में चोट लगी है , बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक चकिया रानीपुर मऊ का निवासी है व साईकल सवार व्यक्ति खालिसा आजमगढ़ का निवासी है, जिसका नाम फूल बदन जोगी है, घायल बाइक सवार युवक की हालत गम्भीर देख वहाँ के स्थानीय लोगों ने बिना देरी किये घायल ब्यक्तियो को  प्राइवेट वाहन से चिकित्सा के लिए लेे गए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.