कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच 24 रुदलापुर में स्थित पुल पर सड़क कराया गया दुरुस्त - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच 24 रुदलापुर में स्थित पुल पर सड़क कराया गया दुरुस्त


बहदुरी बाजार से गणेश यादव के साथ वसीम खान की संयुक्त रिपोर्ट

  महाराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोल्हुई थाना ग्रामसभा रुदलपुर  के समीप पुल पर     बनी राष्ट्रीय राजमार्ग एन. एच 24 सड़क की मरम्मत कराई गई। जानकारी के लिए बता दें विगत महीनों से गोरखपुर सनौली मुख्य मार्ग के रुद्रपुर ग्राम के समीप पुल के पास सड़क की हालत अत्यंत ही खराब थी , जर्जर हो चुकी थी, या मुख्य तौर से कहा जा सकता है कि सड़क धस गई थी जिससे आवागमन में क्षेत्रवसियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों के निरंतर चलने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती था।

साथ ही बता दें कि सड़क की हालत जर्जर हो जाने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती  थी लेकिन विभाग द्वारा सतकर्ता दिखाते हुए सड़क को दुरुस्त कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.