वाराणसी के ईश्वर गंगी वार्ड 47 में सीवर का पानी हुआ ओवरफ्लो - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के ईश्वर गंगी वार्ड 47 में सीवर का पानी हुआ ओवरफ्लो


*राहगीरों का आना-जाना हुआ दुसवार

वाराणसी से आर ए खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट
====================================
वाराणसी के ईश्वरगंगी वार्ड नंबर 47 में सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो हुआ जिससे लोगों का आना जाना दुसवार किसी तरह से लोग इसी गंदे पानी में चलकर रास्ता पार करते यह समस्या विगत 15 दिनों से है कई बार शिकायतें हैं अधिकारियों को देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है यहां के पार्षद वाह  जल संस्थान के अधिकारी मस्त है और मौन है लेकिन वही जनता त्रस्त है यहीं के रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी और हर दिल अजीज विजय देवल जी ने बताया यहां के पार्षद और अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं  और ना कोई मतलब है इस क्षेत्र की समस्याओं से  जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है सीवर के पानी में चलने के लिए मजबूर यहां की वार्ड नंबर 47 की जनता आखिर कौन सुने फरियाद। यहां के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब इस समस्या से निजात दिलाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.