चोरी का अपराधी निकला कोरोना पॉजिटिव - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चोरी का अपराधी निकला कोरोना पॉजिटिव


👉  बचगंगपुर गांव में शिविर लगाकर हुआ कोरना टेस्ट

👉  ग्राम प्रधान सोहित सहानी की मौजूदगी में हुआ जाँच। 150 में निकले 2 पॉजिटिव

बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट।

बृजमनगंज क्षेत्र के बचगंगपुर में एक शिविर लगाकर मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे दो लोग पॉजिटिव पाये गए। एक खंडखोडी का रहने वाला युवक है जो चोरी का आरोपित है।दूसरा बचगंगपुर का रहने वाला व्यक्ति है।
बता दे खड़खोडी गांव का रहने वाला चोरी के आरोप में  कोल्हुई पुलिस ने जेल भेजने के लिए पुलिस के साथ रवाना किया उससे पहले  बचगंगपुर कोविड 19 शिविर में कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे पॉजिटिव निकल गया। साथ में गए पुलिस वालों ने भी जांच कराया लेकिन रिपोर्ट सामान्य रहा। मामले में एसओ राम सहाय चौहान  ने बताया कि आरोपित चोरी में वांछित है कोरोना नेगेटिव होने पर जेल भेजा जाएगा ।
बचगंगपुर में शिविर लगाकर बृजमनगंज स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे ग्राम प्रधान सोहित सहानी की मौजूदगी में कुल 150 लोगो का जांच किया गया जिसमे कुल दो लोग पॉजिटिव मिले। एक कोल्हुई थाना क्षेत्र के  खंडखोड़ी का रहने वाला है युवक है जो चोरी का आरोपित है दूसरा  बृजमनगंज थाना क्षेत्र के  बचगंगपुर का रहने वाला व्यक्ति है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.