विकास खण्ड लक्ष्मीपुर परिसर में साफ- सफाई बेहाल, स्वचछता के लिए ब्लाक परिसर में सफाई कर रही बकरी व भैंस , विभागीय अधिकारी मौन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर परिसर में साफ- सफाई बेहाल, स्वचछता के लिए ब्लाक परिसर में सफाई कर रही बकरी व भैंस , विभागीय अधिकारी मौन


लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट

 जनपद महराजगंज में जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है कि जिससे तमाम बीमारियों से बचाव किया जा सके। गांव के सड़क गलियों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा हे हैं जिससे घास-फूस खत्म हो जाए, मच्छर व विषैले जानवरों से बचाव किया जा सके । लेकिन ब्लाक मुख्यालय परिसर में जंहा 96 गांव के आम नागरिक अपने काम को कराने के लिए आते हैं । वहीं विकास खण्ड अधिकारी से लेकर ब्लाक पर तमाम कर्मियों को रहने के आवास बनाए गए हैं । लेकिन परिसर में गंदी होने के साथ ही इतने घास फूस हैं कि जो सफाई ब्यवस्था के लिए राह देख रही हैं ।परिसर भैंस चारागाह बनने के साथ ही भैंस को मड़िया मारने के लिए परिसर में गड्ढा भी बन गया है । लेकिन भैंस कुछ हद तक घास की सफाई तो कर रही है । लेकिन सफाई ब्यवस्था के लिए नियुक्त ब्लाक परिसर में विभागीय अधिकारी मौन है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.