बुनकरों की फ्लैट रेट व्यवस्था पुनः बहाल किया जाय-- बुनकर उद्योग फाउंडेशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बुनकरों की फ्लैट रेट व्यवस्था पुनः बहाल किया जाय-- बुनकर उद्योग फाउंडेशन


वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
=====================
बुनकर उद्योग फाउंडेशन की बैठक में बुनकरों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और इस बात पर भी चर्चा की गई कि बनारस का बुनकर हो या प्रदेश का बुनकर जो आत्मनिर्भर है और दूसरों को रोजगार के अवसर पैदा करता है आज वह खुद पावर कारपोरेशन का कर्जदार हो चुका है अगर इसी तरह की स्थिति रही तो बनारसी साड़ी और उससे जुड़े उत्पाद संकट में आ जाएंगे। सरकार से अपनी मांग भी रखी जा रही है , प्रदेश की दोनों सदनों में मुद्दा भी उठा, सरकार इस सनद को बचाए, प्रदेश का बुनकर अपना प्रदेश छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में कमाने के लिए ना जाए सरकार को इस ओर भी ध्यान देना होगा, बुनकरों की फ्लैट रेट व्यवस्था पुनः बहाल किया जाए। बुनकर उद्योग फाउंडेशन की बैठक में अकील अंसारी, अब्दुस्सलाम,हाजी वकार अंसारी पार्षद, रमजान अली, शकील पंजाबी,ज़ुबैर आदिल, तनवीर अहमद, सुहेल सिद्दीकी, सलीम जावेद,जैनुल,अफसर, सचिन गुप्ता,अखलाक अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.