पुरन्दरपुर पुलिस ने 4 लोगों को किया शांतिभंग में चालान * दबंगों के द्वारा संदेह में एक अधेड़ को खंभे में बांधकर मारने का था मामला
पुरन्दरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट
====================================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव मानिक तालाब में खंभे में बांधकर कर मारने के आरोप में दो आरोपी समेत चार लोगों को पुलिस ने शांतिभंग की धारा में चालान किया ।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिक तालाब में बन विभाग को सूचना देने के संदेह में शनिवार को दिन के दोपहरी में गांव के कमलेश,अवधेश, अखिलेश,अर्जुन ने गांव के ही हरिश्चंद्र को खंभे में बांध कर मारपीट दिए थे ।जिसका वीडीयो वायरल हो गया था ।जिसपर पुंरदरपुर पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज किया था।सोमवार को पुलिस ने एक पक्ष के अखिलेश , अवधेश व दूसरे पक्ष के हरिश्चंद्र व हरिप्रसाद को शांतिभंग की धारा में चालान किया।
इस संबध में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है शांतिभंग की धारा में चार लोगों को चालान किया गया है ।
Post a Comment