बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बलिया में सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी राजीव शर्मा



बलिया। बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की देर सायं बलिया जनपद के सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए रात का फाएदा उठाकर वहां से भाग निकले। पत्रकार की हत्या के बाद बलिया सहित आस-पड़ोस के जनपदों सहित पूरे प्रदेश में यह खबर आग की तरह फैल गई। घटनास्थल सहित पूरे बलिया जनपद में पुलिस नाके नाके पर तैनात कर दी गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगी है। उधर पत्रकार के घर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन सिंह पुत्र विनोद सिंह सोमवार की रात फेफना अपने गांव आ गए थे। वहां एक प्रधान के घर से पैदल ही अपने घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये बदमाशों ने उनके ऊपर ताबडतोड असलहे से फायर झोक दिया। रतन सिंह बदमाशों से बचने की कोशिश में भाग कर एक घर में छुपने की कोशिश किए लेकिन बदमाशों ने उनको दौड़ा कर गोली मार दी। उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर पुलिस को जैसे ही पत्रकार की हत्या की खबर मिली व आनन फानन में घटना स्थल पंहुच आस-पास के इलाकों पर सख्ती कर दी लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सदर प्रदेश सिंह, फेफना थानाध्यक्ष असमोली पांडेय के साथ मौके पर पहुंच गए और धरपकड़ शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी बलिया देवेंद्र नाथ ने किया फेफना थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय को लाइन हाजिर कर किया निलंबित…

बलिया पत्रकार रतन सिंह की गोली मार कर हत्या को लेकर बलिया के पत्रकार बैठे नेशनल हाइवे 31 पर बैठे धरने पर। एसपी बलिया देवेंद्र नाथ ने किया फेफना थाना प्रभारी शशि मौली पांडेय को लाइन हाजिर कर किया निलंबित। थाने के अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाई की जा रही है उन सब की जांच कराई जाएगी।

तीन हिरासत में…

अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर बात हो रही है कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और कोई भी हत्यारा बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.