आज़मगढ़ मंडल में प्रथम 24 न्यूज़ के कार्यालय की पड़ी नीव
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
मऊ/महराजगंज/आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश।
हिंदी जगत का लोकप्रिय वेब पोर्टल व वेब TV प्रथम 24 न्यूज़ के विस्तार योजना अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2020 को आज़मगढ़ मंडल कार्यालय का एक सादे समारोह में शुभारंभ हुआ, इस मौके पर मंडल प्रभारी राजीव शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों को पहचान पत्र प्रदान किया।
बताते चले कि, महराजगंज जनपद के सोनौली से वर्ष 2013 में प्रथम 24 न्यूज़ ने अपनी प्रथम पारी शुरू किया था, जिसके विस्तार में टीम सदस्यों के अथक प्रयास से आज आज़मगढ़ मंडल कार्यालय की नींव पड़ी, इस मौके पर प्रथम मीडिया नेटवर्क के संस्थापक/निदेशक उमाकान्त मद्धेशिया ने फोन से कार्यालय पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जानकारी देते चले कि पूरे भारत मे कोरोना महामारी को लेकर अनलॉक लागू है, ऐसे में आज़मगढ़ मंडल कार्यालय को एक सादे समारोह में शुभारंभ किया गया है। इस खुशी के मौके पर प्रथम 24 न्यूज़ वेब पोर्टल के विज्ञापन संपादक श्री मुनेश चंद ने बताया की जल्द ही महराजगंज/गोरखपुर/बस्ती/सिद्धार्थ नगर/गाजीपुर/वाराणसी में भी जिला कार्यालय व मंडल कार्यालय का विस्तार किया जाना है। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रथम मीडिया समूह के संस्थापक/निदेशक उमाकान्त मद्धेशिया ने बताया कि लखनऊ से अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से वेब TV चैनल का भी विस्तार होना है। जिससे आने वाले किसी भी खबर को कुछ ही देर में दर्शकों तक पहुचाया जा सके।
उमाकान्त मद्धेशिया व मुनेश चंद ने कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी
Post a Comment