प्रभाकर द्विवेदी को उप्र कांग्रेस कमेटी महराजगंज का सचिव बनाये जाने पर हर्ष - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रभाकर द्विवेदी को उप्र कांग्रेस कमेटी महराजगंज का सचिव बनाये जाने पर हर्ष


 लोगों ने फूल मला पहना कर किया  स्वागत 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=================================
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के दिशा निर्देश मे विस्तार दिया गया जिसमे  बृजमनगंज ब्लॉक के केशौली निवासी प्रभाकर द्विवेदी को सचिव बनाया गया उप्र कोन्ग्रेस कमेटी के महराजगंज कार्यकारिणी मे सचिव बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने फूल मला पहना कर स्वागत किया
इनके सचिव बनाये जाने परवरिष्ठ नेत्री तलत अजीज,  अध्यक्ष अवनीश पाल उपाध्यक्ष नगेंदर शुक्ला रणजीत श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.