पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने किया तीन छठ व्रत, हर्षोल्लास से मनाया गया छठ व्रत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने किया तीन छठ व्रत, हर्षोल्लास से मनाया गया छठ व्रत


प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा महराजगंज

विकासखंड पनियरा के समस्त ग्राम सभाओं में माताओं द्वारा अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए तीन छठ पूजा का व्रत किया ।और अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए ईश्वर से पूजा अर्चना की।
व्रती महिलाओं ने सुबह उठकर महुआ के डंठल का दातुन करके नहा धोकर स्वच्छ कपड़े पहन कर पूजा की थाल में अगरबत्ती, कपूर,हल्दी की गांठ, कसैली, कुमकुम, सिंदूर ,महुआ, तीनी का चावल, दही ,गुड आदि लेकर कुश पौधे में गांठ देकर पुत्र की उम्र व खुशहाली के लिए पूजा अर्चना एवं कामना किया। सभी महिलाओं द्वारा समूह में बैठकर पौराणिक कथा का प्रवचन किया गया एवं प्रसाद स्वरूप महुआ दही टिन्नी का चावल सभी लोगों में वितरित किया एवं अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया। हर गांव में मेले जैसा व्रती महिलाओं का हुजूम लगा रहा।
दोपहर में प्रसाद स्वरूप चीनी का चावल साग और दही को महिलाओं ने ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.