महराजगंज जनपद में NDRF ने बाढ़ तैयारियों का किया अभ्यास
महराजगंज जनपद में NDRF ने बाढ़ तैयारियों का किया अभ्यास
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट============================
देश मे मानसून आ चुका है संवेदनशील जिलों में पूर्व में ही NDRF टीम की तैनाती कर दी गई है । इसी क्रम में जिलाधिकारी महराजगंज के दिशा निर्देश पर जिले में NDRF की एक टीम इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में तैनात की गई है। टीम कमांडर धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय अपनी टीम को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं जिससे बाढ़ के दौरान त्वरित कार्यवाही किया जा सके । आज दिनांक 08 जुलाई को TEAM NDRF ने अपनी तैयारियों की जांच एवम त्वरित प्रतिक्रिया हेतु महराजगंज के रोहिनी नदी में त्रिमुहानी घाट पर अपने बाढ़ बचाव के संसाधनों के साथ मॉक ड्रिल किया। जिससे आपदा के समय तुरन्त बचाव कार्य किया जा सके।
Post a Comment